चलिए जानते है 14 kg इंडेन गैस सिलेंडर प्राइस क्या है और इंडियन एलपीजी सिलेंडर भरवाने पर सब्सिडी कितनी मिलती है. आज के समय में हर भारतीय की रसोई में एलपीजी से ही गैस चुला चलता है तथा आज गैस सिलेंडर हर घर की एक जरुरत बन चूका है. एलपीजी गैस का इस्तेमाल घर के आलावा दुकानों, फैक्ट्रीयों और शादियों में भी किया जाता है. क्योंकि इससे कोई भी पकवान आसानी से बनाया जा सकता है.
इंडेन गैस के एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आये दिन कुछ न कुछ बढ़ोतरी देखने के लिए मिल रही है. यदि सब्सिडी की बात करे तो सब्सिडी राशी पिछले कुछ सालों से इस समय काफी कम हो चुकी है. सिंपल भाषा में कहा जाये तो गैस सब्सिडी इस समय नाम मात्र ही मिल रही है.
इंडेन गैस सिलेंडर प्राइस
इंडियन एलपीजी गैस का रेट इस समय करीब 870 रुपए प्रति सिलेंडर है. Indane गैस सिलेंडर का वजन लगभग 14.2 kg होता है और इसमें सब्सिडी राशी करीब 22 रुपए होती है. सब्सिडी समय के अनुसार कम या ज्यादा हो सकती है. इसके आलावा आपके शहर में एलपीजी सिलेंडर के रेट थोड़े कम या ज्यादा हो सकते है क्योंकि भारत के राज्यों और शहरों के अनुसार इसमें थोड़ा अंतर देखने के लिए मिल सकता है.
इंडेन गैस सिलेंडर के प्रशन
19 kg Indane Gas Cylinder का प्राइस क्या है?
19 किलो इंडेन गैस सिलेंडर का प्राइस 1805 रुपए है.
14 kg Indane Gas Cylinder का प्राइस क्या है?
14 किलो इंडेन गैस सिलेंडर का प्राइस 870 रुपए है.
इंडियन गैस की सब्सिडी कितनी आती है?
इंडेन के एलपीजी सिलेंडर की सब्सिडी करीब 22 रुपए आती है. परन्तु आपके एरिया के अनुसार सब्सिडी राशी थोड़ी कम या ज्यादा भी हो सकती है.
इंडेन गैस नई कनेक्शन का प्राइस क्या है?
इंडेन के नए कनेक्शन की कीमत उत्तर पूर्वी राज्यों में 1050 रूपए तथा अन्य राज्यों में 1350 रुपए है.
यह भी पढ़े: