304 स्टेनलेस स्टील प्राइस और 304 Stainless Steel Price Per kg

चलिए जानते है 304 स्टेनलेस स्टील प्राइस क्या है और Steel कितने प्रकार का होता है. यह एक ऐसी धातु है जिसका उपयोग हमारे दैनिक जीवन में काफी अधिक किया जाता है चाहे वह घर में इस्तेमाल होने वाले बर्तनों की बात होता या फिर घर निर्माण व गाड़ियों में उपयोग करने की बात हो हर मामले में स्टील का यूज़ काफी अधिक किया जाता है.

वैसे स्टील को इस्पात भी बोला जाता है. लोहे और कार्बन के आपसी मिश्रण से स्टील धातु का निर्माण होता है इसे हम मिश्र धातु भी कहते है. स्टील में १५% से 20% तक क्रोमियम तथा 9 से 10% निकेल होता है जिसके कारण इसमें कभी जंग नहीं लगता है. इसमें 0.25% से 2% तक कार्बन की मात्रा होती है.

304 स्टेनलेस स्टील प्राइस

304 Stainless Steel का रेट 350 रुपए प्रति किलो है. इसके आलावा 304L का प्राइस 365 रुपए प्रति किलो है यदि स्टील के प्रकार की बात की जाये तो यह 5 प्रकार का होता है.

स्टेनलेस स्टील के प्रकार:

  1. कार्बन स्टील
  2. लो कार्बन स्टील
  3. मीडियम कार्बन स्टील
  4. हाई कार्बन स्टील
  5. अलॉय स्टील

स्टेनलेस स्टील 304 के प्रशन

  1. प्रति किलो 304 स्टेनलेस स्टील कीमत क्या है?

    Stainless Steel 304 की कीमत 300 रुपए प्रति किलो है.

  2. 304L स्टील का रेट क्या है?

    इसका रेट 365 रुपए पर किलो ग्राम है.

यह भी पढ़े:

आज की तिथि

कल की तिथि

Leave a Comment

nine − two =